मुबारक गुल ने हजरत नूर-उद-दीन नूरानी के वार्षिक अवसर पर चरार-ए-शरीफ स्थित पवित्र दरगाह पर मत्था टेका
जम्मू 30 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने बुधवार को हजरत नूर-उद-दीन नूरानी के वार्षिक उर्स के शुभ अवसर पर चरार-ए-शरीफ स्थित पवित्र दरगाह पर मत्था टेका और जम्मू-कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
अपने दौरे के दौरान मुबारक गुल ने दरगाह पर आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुविधा के लिए उचित व्यवस्था के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने औकाफ प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हों। उन्होंने फ्लोरीकल्चर विभाग को पास के पार्क के विकास और सौंदर्यीकरण का काम करने का भी निर्देश दिया ताकि आगंतुकों के लिए शांत वातावरण को बढ़ाया जा सके।
आध्यात्मिकता और शांति के लिए अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध संत हजरत नूर-उद-दीन नूरानी का वार्षिक उर्स एक महत्वपूर्ण आयोजन है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आते हैं। पवित्र दरगाह के विकास के प्रति प्रोटेम स्पीकर की गहरी चिंता क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के सम्मान और संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।