8 अगस्त को बनी में उमर अब्दुल्ला करेंगे जनसभा को संबोधित
कठुआ, 01 अगस्त (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव की हलचल के चलते एनसी के प्रदेश महामंत्री अजय सडोत्रा, जम्मू प्रांत एनसी के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने बनी इलाके का दौरा किया और आगामी 8 अगस्त को उमर अब्दुल्ला के बनी दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की।
बैठक के दौरान एनसी जम्मू कश्मीर के महासचिव अजय सडोत्रा और प्रांत जम्मू के प्रधान रतन लाल गुप्ता ने कहा कि 370 तोड़कर जम्मू एवं कश्मीर को दो भागों में बांट दिया है जबकि इससे पूर्व 370 के समय कोई भी व्यक्ति जहां पर जमीन नहीं खरीद सकता था और ना ही नौकरी ले सकता था लेकिन वर्तमान में बाहर के लोगों की जमीन खरीदने की होड़ लगी हुई है जोकि सीधा-सीधा जम्मू कश्मीर को नुकसान है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है और किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में नेशनल कॉन्फ्रेंस के हाथ मजबूत करने हैं और एनसी की सरकार को जम्मू कश्मीर में लाना है। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को बनी में उमर अब्दुल्ला की रैली होगी इसके लिए आज से ही तैयारी में जुट जाएं और रैली को कामयाब बनाएं। इस मौके पर बनी के नेता रतनलाल कालंद्री ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वे 8 अगस्त को मेला ग्राउंड में अधिक से अधिक पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सुने और रैली को कामजाब बनाएं। इस मौके पर पूर्व एमएलसी एस बशीर, बीडीसी चयेरमेन बाबू दीन, अमरीश शर्मा, राजा रफीक, पूर्व सरपंच बशीर अहमद, पूर्व सरपंच अजीत कुमार, सुदेश शान सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।