उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल विधानसभा सीट रखी बरकरार, बडगाम से इस्तीफा
श्रीनगर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल विधानसभा सीट बरकरार रखी है और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया है। जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अस्थाई स्पीकर मुबारक गुल ने यह घोषणा की।
उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने बडगाम से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कार्यवाही के हिस्से के रूप में यह घोषणा की गई, जहां 90 नवनिर्वाचित विधायकों ने जम्मू-कश्मीर यूटी विधानसभा में शपथ ली।अस्थाई स्पीकर मुबारक गुल ने विधायकों को शपथ दिलाई। विधायकों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता जताई और संविधान को बनाए रखने तथा क्षेत्र की शांति, स्थिरता और विकास के लिए काम करने की शपथ ली।
--------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।