जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जक्ख क्षेत्र में मिली एके-47 की 4 पुरानी जंग लगी मैगजीन

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जक्ख क्षेत्र में मिली एके-47 की 4 पुरानी जंग लगी मैगजीन


जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जक्ख क्षेत्र में मिली एके-47 की 4 पुरानी जंग लगी मैगजीन


सांबा, 07 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एके-47 की 4 पुरानी जंग लगी मैगजीन मिलीं हैं। सांबा के निकटवर्ती जक्ख खेत्र में तालाब की सफाई के दौरान पुरानी मैगजीन मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद एजैंसियां भी सतर्क हो गई।

जिला पुलिस प्रमुख बेनाम तोष की अगुवाई में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। बाद में पुलिस की टीम ने दो पुरानी मैगजीन और जंग लगे राउंड को जब्त कर लिया। जिला पुलिस प्रमुख बेनाम तोष ने बताया कि मैगजीन और राउंड देखकर लग रहा है कि यह वर्षों पुराने हैं। हो सकता है कि किसी शरारती तत्व ने कुछ वर्ष पहले इन्हें यहां रखा हो। तालाब की सफाई के दौरान कुछ लोगों ने इसे देखा, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी। इसमें किसी तरह की डरने वाली बात नहीं है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story