ओबीसी मोर्चा ने जम्मू बॉर्डर पर सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया
जम्मू, 29 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा ने जम्मू बॉर्डर पर सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में सुनील प्रजापति, अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा और सुनील शास्त्री, जिला अध्यक्ष जम्मू बॉर्डर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सुनील शास्त्री ने कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न परियोजनाएं शुरू करके जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के न्याय और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए मोदी सरकार के समर्पित प्रयासों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सुनील प्रजापति ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की हर जानकारी समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करना पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है। उन्होंने अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए मोदी सरकार के समर्पित प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल मोदी सरकार है जिसने 77 के बाद पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों (डब्ल्यूपीआर) को अधिवास का अधिकार प्रदान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनसी-कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों ने उन्हें कभी भी जम्मू-कश्मीर का निवासी नहीं माना और निवास, उचित शिक्षा, अचल संपत्ति का अधिकार और यहां तक कि राज्य चुनावों के लिए मतदान के अधिकार सहित सभी संवैधानिक अधिकारों से इनकार कर दिया।
सुनील प्रजापति ने कहा कि एनसी-कांग्रेस और पीडीपी के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों, ज्यादातर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की भावनाओं और भविष्य की संभावनाओं का शोषण किया है, जिन्हें ओबीसी को आरक्षण के संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।