जीडीसी महानपुर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया
कठुआ/महानपुर 25 जून (हि.स.)। जीडीसी महानपुर में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इसका आयोजन एनएसएस अधिकारी डॉ. रूपाली जसरोटिया द्वारा प्राचार्या मैडम प्रो. संगीता सूदन की देखरेख में किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य ने सभी स्टाफ सदस्यों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ शपथ ली। अपने संबोधन में प्रोफेसर संगीता सूदन मैडम ने न केवल सभी को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों और समग्र स्वास्थ्य और विकास पर उनके नकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूक होने की सलाह दी, बल्कि छात्रों को समाज में नशीली दवाओं के खिलाफ स्वयंसेवक बनने के लिए भी प्रेरित किया। शपथ मोनिका शर्मा द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूकता लाना था। कार्यक्रम का समापन जीडीसी महानपुर के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रूपाली जसरोटिया के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ मोहिंदर नाथ शर्मा, प्रोफेसर निशा, डॉ सपना देवी और प्रोफेसर बिनती शर्मा शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

