एनवाईके कठुआ ने एचआईवी एड्स एवं नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया
कठुआ, 16 मार्च (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र कठुआ युवा मामले और खेल मंत्रालय ने पंचायत घर चक सरदार खान कठुआ में जेके एड्स कंट्रोल सोसाइटी के समन्वय से एचआईवी एड्स पर युवा संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 80 से अधिक युवाओं और समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डीडीसी रघुनंदन सिंह माननीय मुख्य अतिथि थे और उन्होंने युवाओं को डॉक्टरों द्वारा दी गई सावधानियों और निर्देशों का पालन करने और एचआईवी एड्स से जीवन बचाने के लिए अन्य युवाओं के साथ संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश विरोधी तत्व कठुआ के युवाओं को ड्रग्स में फंसा रहे हैं, इसलिए सभी युवाओं और माता-पिता को सतर्क रहना चाहिए और ड्रग के खतरे को रोकने के लिए पुलिस की मदद करनी चाहिए। जीएमसी कठुआ प्रमुख ने भी एचआईवी एड्स कैसे फैलता है, कारण, रोकथाम और रक्त परीक्षण, परामर्श और दवा सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध हैं, इसके बारे में युवाओं को जागरूक किया। जिला पुलिस के डीएसपी एस चंदर ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि कठुआ पुलिस ड्रग्स पर कड़ा प्रयास कर रही है अगर जनता साथ देगी तो बहुत जल्द हम जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स की आपूर्ति पर काबू पा लेंगे।
आयुष के डॉ. नितन शर्मा और उनकी टीम ने एचआईवी एड्स, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और योग के माध्यम से स्वस्थ रहने पर व्याख्यान दिया। इसी बीच आयुष कठुआ ने स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया और निःशुल्क दवा वितरित की। उप निदेशक एनवाईके कठुआ सोम दत्त जरद ने युवा क्लब के सदस्यों से अपील की कि वे अपने इलाके की रक्षा करें और एक मजबूत चरित्र विकसित करने के लिए खेल और सामाजिक विकास गतिविधियों में भाग लें। शिविर में सरपंच, शशि कुमार, विजय कुमार व यूथ क्लब ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।