गोद लिए मरीजों को पोषण किट वितरित किए
कठुआ, 09 जुलाई (हि.स.)। इनर व्हील क्लब कठुआ ने इस वर्ष की थीम हार्ट बीट ऑफ ह्यूमेनिटी के अनुरूप कार्य करते हुए टीबी अस्पताल कठुआ के सहयोग से टीबी के पांच मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण किट, सूखे मेवे आदि प्रदान किए।
ये मरीज दूर-दराज के क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों से हैं। वहीं इनर व्हील क्लब कठुआ द्वारा गोद ली गई एक बच्ची जिसने अपनी माँ को खो दिया है और उसके पिता ने एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर खो दिए हैं। यह नेक प्रोजेक्ट उमा छिब्बर की अध्यक्षता में इनर व्हील क्लब कठुआ के सदस्यों रंजना गुप्ता, इंदु रेखा, रितु महाजन, दीप्ति, कुसुम सलारिया द्वारा किया गया है। समाज कल्याण विभाग की ज्योति भी इस मुहिम से जुड़ीं। गौरतलब हो कि इनर व्हील क्लब सेवा और फेलोशिप के लिए दुनिया का सबसे बड़ा महिला स्वैच्छिक संगठन है जोकि समाजिक कार्य में अपना भरपूर योगदान देता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।