लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में एनएसएस एसएमवीडीयू टीम को सम्मानित किया गया
जम्मू, 18 अगस्त (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) टीम को विशेष आमंत्रित के रूप में नई दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने का विशिष्ट सम्मान मिला। एनएसएस स्वयंसेवक साध्वी शर्मा और हरीश पटेल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव कुमार के साथ, युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा इस प्रतिष्ठित अवसर के लिए चुने गए थे।
तीन दिवसीय यात्रा में प्रमुख हस्तियों के साथ महत्वपूर्ण बातचीत हुई जिसमें युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के साथ आकाशवाणी केंद्र सभागार में एक विशेष बैठक भी शामिल थी। एनएसएस टीम को राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे और नई दिल्ली में एनएसएस की निदेशक वनिता सूद के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिला।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक लाल किले में सभा को संबोधित करना था जिसमें देश भर से कुल 400 एनएसएस स्वयंसेवक शामिल हुए थे। उल्लेखनीय है कि इनमें से आठ स्वयंसेवक जम्मू-कश्मीर से थे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस नई दिल्ली के लिए दल के नेता के रूप में कार्य किया जिसमें हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के स्वयंसेवकों का प्रतिनिधित्व किया गया।
इस यात्रा में दिल्ली के आसपास सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भ्रमणों की एक श्रृंखला भी शामिल थी जिसमें प्रधानमंत्री संग्रहालय, इंडिया गेट और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के दौरे शामिल थे। एनएसएस एसएमवीडीयू टीम ने विशेष निमंत्रण के लिए क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस नई दिल्ली और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया जिसे उन्होंने एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया। कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उल्लेखनीय भागीदारी के लिए एनएसएस टीम को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।