एनएसएफ ने जम्मू विश्वविद्यालय इकाई का किया गठन
जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। नेशनल सेक्युलर फोरम (एनएसएफ) ने वीरवार को अपनी जम्मू विश्वविद्यालय इकाई का गठन किया और मोहम्मद उमर फारूक को अध्यक्ष, विनीत गुप्ता को चेयरमैन, आदित्य कारगोत्रा को कार्यकारी अध्यक्ष और अतुल शर्मा को विश्वविद्यालय इकाई का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। गौरव प्रताप सिंह और अशफाक अहमद को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। विकास शर्मा और राहुल शर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया जबकि जतिन शर्मा, गोरव चिबर, उमर शफ़ी, सलीम मलिक, फ़ैज़ इक़बाल को सचिव नियुक्त किया गया। संयुक्त सचिव पद पर रजनेश सिंह, योगेश कुमार, अरुण सिंह, अवैस शमीम को नियुक्त किया गया।
इकाई का गठन एनएसएफ के राज्य सचिव विक्षय वशिष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान किया गया, जिसमें छात्रों के विभिन्न मुद्दों और मांगों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर कुशासन के कारण बुरी तरह पीड़ित है और युवाओं की शिकायतें सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिदृश्य में बेरोजगारी चरम पर है, जो युवा पीढ़ी में अवसाद और चिंता का मूल कारण है, जिसके बाद वह नशे की आदी होती जा रही है। जम्मू के जिला अध्यक्ष रोशन शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नेशनल सेक्युलर फोरम छात्रों की आवाज को मुखरता से उठाने में हमेशा आगे रहा है। उन्होंने नए अध्यक्ष जम्मू विश्वविद्यालय से नशे के खिलाफ काम करने और युवाओं को अच्छी राह दिखाने को कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।