एनआरएमयू नेताओं ने महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र, सहायक महामंत्री बनने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे शिवदत्त शर्मा का हुआ स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
एनआरएमयू नेताओं ने महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र, सहायक महामंत्री बनने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे शिवदत्त शर्मा का हुआ स्वागत


जम्मू, 6 जनवरी (हि.स.)। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जम्मू शाखा द्वारा आज सहायक महामंत्री बनने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन फिरोजपुर मंडल के मंडल मंत्री शिवदत्त शर्मा का यूनियन के अध्यक्ष द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस से दोपहर पहुंचे शिवदत्त शर्मा का जम्मू शाखा के सदस्यों ने स्टेशन से जुलूस निकाल कर यूनियन ऑफिस तक नारेबाजी के साथ स्वागत किया। यूनियन ऑफिस पहुंचे जुलूस सभा में तब्दील हो गया। वहां मंडल मंत्री शिवदत्त शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी ने जो प्यार और विश्वास दिखाया है, उसका हम स्वागत करते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कर्मियों को आ रही समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी का काम रुकेगा नहीं। सभी के काम पहले भी हुए हैं और आगे भी होंगे।

इसके बाद मंडल मंत्री शिवदत्त शर्मा एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उत्तर रेलवे महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा से मिले और एक मांग पत्र सौंपा। इसमें जम्मू डिवीजन गठन के बाद कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें रनिंग स्टाफ, ट्रैकमैन, एस एंड टी, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल सहित अन्य विभागों से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे जम्मू में पानी की समस्या, सर्दियों में वैली में रह रहे कर्मचारियों की समस्याएं, जम्मू से वैली सेक्शन तक रेलवे आवासों से जुड़े विषय, और कर्मचारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर करीब पौन घंटे तक बातचीत हुई।

महाप्रबंधक ने कहा कि जो भी मुद्दे आपने उठाए हैं, वे सभी महत्वपूर्ण हैं। मैं इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाने का प्रयास करूंगा। प्रतिनिधिमंडल में मंडल मंत्री शिवदत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष शैंबर सिंह, शाखा सचिव राजेश शर्मा, शाखा अध्यक्ष हरपाल सिंह, शाखा उपाध्यक्ष रामपाल शर्मा, सत्यार्थ अशोक गुप्ता, अध्यक्ष पठानकोट सुरेश महाजन, मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story