सुंजवां सैन्य स्टेशन पर जिस घटना में एक जवान की जान गई, वह आतंकवादी हमला नहीं था-सेना
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सुंजवां सैन्य स्टेशन पर जिस घटना में एक जवान की जान गई, वह आतंकवादी हमला नहीं था। यह जानकारी भारतीय सेना ने दी। सेना ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
सेना के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना की शुरुआती जांच से पता चलता है कि सुबह जिस घटना में एक जवान की जान गई, वह आतंकवादी हमला नहीं है। जवान की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। इससे पहले सूचना आई थी कि सोमवार सुबह जम्मू के सुंजवां सैन्य स्टेशन के बाहर संतरी पोस्ट पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया और जो बाद में उपचार के दौरान घावों का ताव न सहते हुए बलिदान हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।