उत्तर रेलवे सुरक्षा समिति ने जम्मू रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया
जम्मू,, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में यात्री सुरक्षा और सुरक्षा उपायों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। इसी दिशा में उत्तर रेलवे मुख्यालय की उच्चस्तरीय सुरक्षा समिति ने आज जम्मू रेलवे स्टेशन और विभिन्न परिचालन सुविधाओं का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल का नेतृत्व प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने किया, साथ में मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड अधिकारी और मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा समिति ने यार्ड पैनल, लाबिंस और कोचिंग डिपो जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की जांच की। टीम ने सिग्नलिंग प्रणाली, रेल पटरियों के रख-रखाव और ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी तकनीकी बारीकियों का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों से संवाद किया, उन्हें सुरक्षा मानकों और रेल संचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य परिचालन सुरक्षा बुनियादी ढांचे का रखरखाव और कर्मचारियों द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना है। यह कदम रेलवे प्रणाली में सुरक्षा दक्षता को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

