लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र ने राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों का दौरा किया
जम्मू, 29 अगस्त (हि.स.)। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों का दौरा किया और सैनिकों से व्यापक परिचालन तत्परता बनाए रखने को कहा।
सेना कमांडर 18 सितंबर से शुरू होने वाले केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों के विधानसभा चुनावों से पहले सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। सेना की उत्तरी कमान ने एक्स पर कहा कि उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने व्हाइटनाइट कोर कमांडर के साथ सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र को क्षेत्र में सुरक्षा बलों और परिचालन तैयारियों के बीच तालमेल के बारे में जानकारी दी गई।
सेना कमांडर ने सहायक इकाइयों का भी दौरा किया और सभी रैंकों को व्यापक परिचालन तत्परता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।