लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र ने कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
श्रीनगर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने आज कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और बलों को सतर्क रहने को कहा।
सेना की उत्तरी कमान ने एक्स के माध्यम से कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार सेना कमांडर एनसी ने जीओसी चिनार कॉर्प्स के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए सीआईएफकिलो के तहत शालटेंग गैरीसन का दौरा किया। सेना ने कहा कि कमांडर ने सभी रैंकों को पेशेवर रवैया बनाए रखने, सतर्क रहने और आतंकवाद विरोधी अभियानों में दृढ़ रहने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।