कठुआ जिला की 6 विधानसभा सीटों के लिए 5 सितंबर से शुरू होगा नामांकन, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 सितंबर

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ जिला की 6 विधानसभा सीटों के लिए 5 सितंबर से शुरू होगा नामांकन, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 सितंबर


कठुआ, 04 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला चुनाव अधिकारी डॉ राकेश मिन्हास द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉक्टर राकेश ने कहा कि 5 सितंबर से कठुआ जिला की 6 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा और 12 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दर्ज करवा सकते हैं ।

डॉ राकेश मिन्हास ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी, जिसे जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया गया कि उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक दाखिल कर सकते हैं। नामांकन की जांच 13 सितंबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 सितंबर है। उन्होंने सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के महत्व पर जोर देते हुए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च के लिए एक नया बैंक खाता खोलने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। अधिकारी ने नामांकन रद्द करने के विभिन्न आधारों के बारे में विस्तार से बताया और सभी दलों से चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी राजनीतिक दल या स्वतंत्र उम्मीदवार द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर के भीतर किसी भी राजनीतिक गतिविधि की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि तमाम चुनावी प्रक्रियाओं को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी हैं। पोलिंग स्टेशनों में मतदाताओं को भी बेहतरीन सुविधाएं मिले इसके लिए भी तमाम बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने तमाम राजनीतिक दलों और लोगों से इस चुनाव को बेहतरीन ढंग से संपूर्ण करने के लिए सहयोग की अपील भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story