संसद में पारित कानूनों के कार्यान्वयन को कोई नहीं रोक सकता है-दरख्शां अंद्राबी
Apr 17, 2025, 15:30 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 17 अप्रैल (हि.स.)। वक्फ (संशोधन) अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने गुरुवार को कहा कि संसद में पारित कानूनों के कार्यान्वयन को कोई नहीं रोक सकता है, हालांकि बनाए गए कानूनों से समस्या रखने वालों के लिए न्यायपालिका के दरवाजे खुले हैं।
अंद्राबी ने कहा कि हमारे लोकतंत्र में सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। संसद में पारित चीजों के कार्यान्वयन को कोई नहीं रोक सकता है लेकिन दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

