जम्मू-कश्मीर में गुज्जर बकरवालों के आरक्षण में कोई कटौती नहीं: भाजपा
जम्मू, 2 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि गुज्जरों और बकरवालों को मिलने वाला आरक्षण कम नहीं किया जाएगा। खटाना ने पार्टी मुख्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तालिब हुसैन, भाजपा महासचिव सुनील शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता देविंदर सिंह राणा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष चौधरी के साथ मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
गुलाम अली खटाना ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिवासी समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि उन्हें दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण को किसी भी कीमत पर कम नहीं किया जाएगा। खटाना ने कहा जम्मू-कश्मीर भाजपा भी मोदी सरकार की प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।
सांसद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एसटी समुदाय को कांग्रेस, एनसी और पीडीपी के शासनकाल के दौरान दशकों तक नुकसान उठाना पड़ा है और उनकी आवाज केवल नरेंद्र मोदी सरकार ने सुनी है। इस सरकार ने इस वर्ग के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया और उन्हें आरक्षण दिया।
खटाना ने कहा कि कुछ तत्व एसटी को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा जो पूरी तरह से गलत और निराधार है। उन्होंने कहा कि भाजपा एसटी के हितों का ख्याल रखना जारी रखेगी और आरक्षण को कम करने का कोई सवाल ही नहीं है। चौ. तालिब हुसैन ने दोहराया कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में आबादी के सभी वर्गों, विशेषकर आदिवासियों और अन्य पिछड़ी जातीय जनजातियों के कल्याण और विकास के लिए प्रयास करना जारी रखेगी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के गुज्जरों और पहाड़ियों से सदियों पुरानी एकता, एकजुटता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक-आर्थिक वृद्धि और विकास का वांछित ग्राफ केवल मजबूत लोकतंत्र के तहत ही हासिल किया जा सकता है और हमारे देश के लोगों को संविधान और नेतृत्व पर गर्व है जिन्होंने सभी जनता के समान और न्यायसंगत सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।