पटाखे नहीं हरित और स्वच्छ दीपावली रैली का आयोजन किया
जम्मू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज (जीडीसी) मढ़हीन की एनएसएस इकाई ने शुक्रवार को पटाखे नहीं, हरित और स्वच्छ दीपावली थीम पर एक रैली का आयोजन किया। पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस रैली का आयोजन जीडीसी मढहीन की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में किया गया। प्रो. गुप्ता ने रैली को हरी झंडी दिखाई और भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को अपने समुदायों में संदेश फैलाने और अपने-अपने गांवों को हरित दिवाली के महत्व के बारे में शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कॉलेज परिसर से एनएसएस द्वारा गोद लिए गए गांव तक रैली निकाली। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने हरित और स्वच्छ दिवाली की वकालत करते हुए नारे लगाए, स्थानीय लोगों को पटाखों के पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में शिक्षित किया और एक सुरक्षित, पर्यावरण के अनुकूल उत्सव के लिए विकल्पों को बढ़ावा दिया।
रैली का समापन एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा पटाखा मुक्त, पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार दिवाली का संदेश समाज के हर कोने तक पहुंचाने की शपथ के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।