नीतीश कुमार का अधिनियम भारत की विविधता और गंगा-जमुनी तहज़ीब पर हमला है- गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 18 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चौंकाने वाले और असंवेदनशील कृत्य की कड़ी निंदा की जो एक सरकारी समारोह में प्रमाण पत्र वितरित करते समय एक मुस्लिम महिला का घूंघट खींचते देखे गए थे। रतन लाल गुप्ता ने इस कृत्य को भारत की समग्र संस्कृति, विविधता और सदियों से देश को परिभाषित करने वाली गंगा-जमुनी तहज़ीब की भावना पर सीधा हमला बताया।

गुप्ता ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का इस तरह का व्यवहार बेहद आपत्तिजनक, अशोभनीय और अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि बिहार एक विविधतापूर्ण राज्य है, जहां विभिन्न धर्मों, संस्कृतियों और परंपराओं के लोग रहते हैं।

मुख्यमंत्री से संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने और प्रत्येक नागरिक की गरिमा, विश्वास और व्यक्तिगत पसंद का सम्मान करने की उम्मीद की जाती है। नीतीश कुमार ने जो किया वह अहंकार और संवैधानिक नैतिकता की पूर्ण उपेक्षा को दर्शाता है। नेकां नेता ने आगे कहा कि यह घटना भाजपा के दोहरे चरित्र को भी उजागर करती है क्योंकि नीतीश कुमार एनडीए के प्रमुख घटक हैं फिर भी भाजपा ने इस शर्मनाक कृत्य पर चुप्पी साध रखी है। गुप्ता ने कहा कि यह चुप्पी बहुत कुछ कहती है। यह साबित करता है कि भाजपा ऐसे कार्यों का मौन समर्थन करती है जो अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हैं और भारत के बहुलवादी लोकाचार को कमजोर करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story