कश्मीर में रात के तापमान में बढ़ोतरी; अगले 12 घंटों मे बर्फबारी और बारिश की संभावना
श्रीनगर, 22 दिसंबर(हि.स.)। कश्मीर भर में हाल ही में हुई बारिश से रात के तापमान में वृद्धि हुई है और दिन के तापमान में गिरावट आई है मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों में बर्फबारी या बारिश का एक और दौर होने की भविष्यवाणी की है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसमी सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है।
अधिकारी ने कहा कि इसके विपरीत रविवार को अधिकतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम है। उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग शून्य से नीचे तापमान दर्ज करने वाला एकमात्र मौसम केंद्र था, जहां पारा शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था। इसके बावजूद, वर्ष के इस समय में स्की रिसॉर्ट का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम रिज़ॉर्ट सहित अन्य मौसम केंद्रों ने न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस और 4.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया।
अधिकारी ने कहा कि रविवार को घाटी में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। विभाग ने कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मध्यम बर्फबारी का अनुमान लगाया है जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

