कश्मीर घाटी भर में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया
Jan 9, 2026, 14:30 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 09 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर में डल झील का कुछ हिस्सा जम गया क्योंकि शहर में इस सर्दी की सबसे ठंडी रात रही और कश्मीर घाटी में तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में गुरुवार रात तापमान -6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात के -5.1 डिग्री सेल्सियस से कम था।
अधिकारियों ने बताया कि यह इस मौसम में शहर की अब तक की सबसे ठंडी रात थी और न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.1 डिग्री कम था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

