एनआईए ने बारामुला सहित कश्मीर के कई हिस्सों में मारे छापे
जम्मू, 5 अक्टूबर (हि.स.)। एनआईए ने स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर शनिवार को बारामुला और कश्मीर के अन्य हिस्सों में कई छापे मारे। तलाशी के प्रमुख स्थानों में से एक बारामुला की सांगरी कॉलोनी में मौलवी इकबाल भट का आवास था। हालांकि तलाशी जारी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी या बरामदगी की सूचना नहीं मिली है। सूत्रों से पता चला है कि कश्मीर घाटी के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। ये छापे संभवतः क्षेत्र में सुरक्षा और आतंकवादी गतिविधियों की चल रही जांच का हिस्सा हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।