एनएचएआई ने बनिहाल, शेरबीबी इलाकों में गिराए दर्जनों अवैध निर्माण
बनिहाल, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज कर दिया है और गुरुवार को बनिहाल और शेरबीबी क्षेत्रों में दर्जनों अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया।
यह अभियान एनएचएआई अधिकारियों बनिहाल के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मोहम्मद नसीब और बनिहाल के एसएचओ आशिक बुखारी की देखरेख में चलाया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात था। अधिकारियों ने बताया कि यह विध्वंस राजमार्ग की भूमि पर अनाधिकृत कब्जों के खिलाफ चलाए जा रहे निरंतर अभियान का हिस्सा है जिसे रामबन और उधमपुर जिलों में नियमित निरीक्षण के बाद शुरू किया गया है।
कुछ सप्ताह पहले राजमार्ग प्रशासन द्वारा अधिकृत अधिकारी और एनएच-44 (रामबन मुख्यालय) के परियोजना निदेशक शुभम यादव द्वारा किए गए निरीक्षण में दोनों जिलों में एनएच-44 के किनारे कई स्थानों पर 70 से अधिक अवैध ढांचे और अनाधिकृत प्रवेश बिंदु पाए गए थे। अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है जिसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए एनएचएआई को निर्देश दिए थे। एनएचएआई अधिकारियों ने कहा कि वे सड़क सुरक्षा और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए इन निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सड़क संपर्क है और अधिकारियों ने दोहराया कि अवैध कब्जों को रोकने, दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने और एनएच-44 पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आने वाले दिनों में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

