सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
Apr 19, 2025, 11:08 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
अनंतनाग, 19 अप्रैल (हि.स.)। अनंतनाग को किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 244) से जोड़ने वाली सिंथनटॉप सड़क रात भर हुई बर्फबारी के बाद आज और कल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि सिंथनपास में रात भर हुई बर्फबारी और मौसम विभाग द्वारा प्रतिकूल मौसम की भविष्यवाणी के कारण आज और कल के लिए अनंतनाग-सिंथन-किश्तवाड़ राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि मौसम ठीक रहने पर यातायात की आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

