नए डिजिटल सुधार मोदी सरकार के अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाते हैं-बलवीर

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने कहा है कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा पांच नए डिजिटल सुधारों की शुरूआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के तहत अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार के दृष्टिकोण के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता का एक मजबूत प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि ये पहल सार्वजनिक प्रशासन में दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बलबीर राम रतन केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा प्रमुख डिजिटल सुधारों के शुभारंभ पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसका उद्देश्य कार्मिक प्रबंधन, भर्ती प्रक्रियाओं और सरकारी कर्मचारियों की क्षमता निर्माण को आधुनिक बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासन सुधारों ने लगातार नागरिक-केंद्रित प्रशासन पर ध्यान केंद्रित किया है प्रक्रियात्मक देरी को कम किया है और उन्नत डिजिटल उपकरणों के उपयोग के माध्यम से सेवा वितरण में सुधार किया है।

सुधारों को दूरदर्शी और परिवर्तनकारी बताते हुए बलबीर राम रतन ने कहा कि ये न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाएंगे बल्कि सरकारी कर्मचारियों को भी सशक्त बनाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story