विद्या देवी ने सरकारी एएनएमटी स्कूल डोडा की नई प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण किया

WhatsApp Channel Join Now

डोडा 15 अक्टूबर (हि.स.)। विद्या देवी ने मंगलवार को सरकारी एएनएमटी स्कूल डोडा की नई प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण किया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर औपचारिक पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जहां एएनएमटी डोडा के स्टाफ सदस्यों के अलावा सीएमओ कार्यालय के स्टाफ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विद्या देवी का नर्सिंग के क्षेत्र में लंबा और शानदार करियर रहा है इससे पहले वे करीब दो साल तक एएनएमटी कठुआ की प्रिंसिपल रह चुकी हैं। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक की और उनसे एएनएमटी डोडा में अपने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र समुदाय के बेहतर भविष्य के कल्याण के लिए समर्पण की विरासत के साथ काम करने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story