कठुआ के 26 वर्षीय नीरज कुमार रघुबंशी की इंडोनेशिया में हुई मृत्यु, गांव में शोक

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ के 26 वर्षीय नीरज कुमार रघुबंशी की इंडोनेशिया में हुई मृत्यु, गांव में शोक


कठुआ, 20 जुलाई (हि.स.)। 26 वर्षीय नीरज कुमार रघुबंशी पुत्र बोध राज निवासी ग्राम पडयारी जखबड़ जिला कठुआ जोकि मर्चेंट नेवी में ओएस रैंक पर तैनात था की इंडोनेशिया में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई।

26 वर्षीय नीरज कुमार रघुबंशी अपने साथियों के साथ इंडोनेशिया में ड्यूटी पर थे। जहाज में अचानक गैस रिसाव हुआ और तीन लोग बेहोश हो गए। उन्हें इंडोनेशिया के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, दो अन्य बच गए लेकिन नीरज की अस्पताल में मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया है और रविवार की सुबह पहुंचेगा। उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह उनके गांव पडयारी में किया जाएगा। पूरा गांव और परिजन शोक में डूबे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story