एक्जिट पोल में एनडीए, नतीजों में जीतेगा 'इंडिया' : साहनी

WhatsApp Channel Join Now
एक्जिट पोल में एनडीए, नतीजों में जीतेगा 'इंडिया' : साहनी


जम्मू, 2 जून (हि.स.)। जमीनी हकीकतों और सही आंकड़ों को दरकिनार कर, अपने आका द्वारा छेड़ी गई 400 की धुन पर कठपुतलियों की तरह नाचने में जुटे हैं अधिकांश ' एक्जिट पोल ' के आंकड़े। यह कहना है शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का। पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में मीडिया कर्मियों के समक्ष एक्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी जम्मू-कश्मीर प्रमुख मनीश साहनी ने भाजपा को 300-400 का आंकड़े तक पहुंचाने वाले तमाम एक्जिट पोलों को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि 4 जून को असल नतीजों में जनता जनार्दन का मत इन तमाम एक्जिट पोलो को नकारने वाला है।

साहनी ने कहा कि अधिकांश मीडिया चैनल अपने एक्जिट 'पोल डांस' से जनता को भ्रमित करने तथा अपने आका के 400 के आंकड़े को सही साबित करने में जुटे है। साहनी ने कहा कि एक्जिट पोल की विश्वसनीयता लगातार घट रही है। वहीं लोकतंत्र के लिए यह चमचागिरी घातक साबित हो सकती है। साहनी ने कहा कि महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बिहार, राजस्थान, कर्नाटका, हरियाणा, पश्चिम बंगाल में भाजपा को बढ़ा नुकसान होना तय है। मगर गोदी मीडिया ने चापलूसी की सारी हदें पार करते हुए भाजपा के 400 सीटों के रेत के किले को साधने में जुटी है। उन्होंने कहा कि 4 जून को जनता जनार्दन का निर्णय तमाम एक्जिट पोल को झुठला देगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story