जीडीसी की एनसीसी इकाई ने प्रतिष्ठित रैंक समारोह का आयोजन किया
कठुआ, 02 सितंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ की एनसीसी इकाई ने कॉलेज की प्रिंसिपल के मार्गदर्शन में अपने कैडेटों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए रैंक समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर मुख्य अतिथि थीं जबकि कर्नल कुलदीप काचरू कमांडिंग ऑफिसर 4 जेके एनसीसी बटालियन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत औपचारिक स्वागत भाषण के साथ हुई जिसके बाद लेफ्टिनेंट दया राम एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ने एक प्रस्तुति दी। जिसमें एनसीसी इकाई की उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से कॉलेज के कैडेट मोहित नथिया को पर्वतारोहण अभियान माउंट कांग यास्टे 2 लद्दाख के लिए डीजी एनसीसी प्रशस्ति मिली। इसके बाद रैंक समारोह हुआ जहां लकी जसरोटिया और सुमित कुमार को एसयूओ रैंक प्रदान की गई, जबकि रजत सिंह, सुनील कुमार और नरेश कुमार को जेयूओ रैंक प्रदान की गई। राहुल शर्मा और ललित शर्मा को सार्जेंट रैंक प्रदान की गई। 4 जेके एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुलदीप काचरू ने एनसीसी कैडेटों को एनसीसी यूनिट और एनसीसी निदेशालय द्वारा आयोजित विभिन्न शिविरों और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रोफेसर सीमा मीर ने रैंक से सम्मानित एनसीसी कैडेटों को बधाई दी। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को नेतृत्व कौशल विकसित करने और समाज के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन कैडेट राहुल शर्मा द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम लेफ्टिनेंट दया राम के संयोजकत्व में आयोजित किया गया और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा सीटीओ 1 जेएंडके नेवल यूनिट द्वारा प्रस्तुत किया गया था। समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षण संकाय सदस्यों, एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों ने भाग लिया और इस आयोजन के महत्व पर जोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।