एनसीसी कैडेटों ने स्कॉस्ट-जम्मू का शैक्षणिक दौरा किया
जम्मू, 27 जून (हि.स.)। गुरुवार को एनसीसी निदेशालय जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के एनसीसी कैडेट और कर्मचारियों ने शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, स्कॉस्ट जम्मू का दौरा किया। यह प्रदर्शन और जागरूकता यात्रा एक व्यापक अभियान का हिस्सा थी जिसका उद्देश्य संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं को तैयार करने के एनसीसी के मिशन को प्राप्त करना था जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल हो सकें।
यात्रा के दौरान, डॉ. सुशील शर्मा ने कैडेटों को मशरूम की खेती के बारे में जानकारी दी और तकनीकी ज्ञान प्रदान किया। इस सत्र के बाद शहद की खेती विभाग का दौरा किया गया, जहाँ डॉ. देवेंद्र ने शहद उत्पादन में शामिल प्रक्रियाओं और भंडारण विधियों के बारे में बताया। कैडेटों ने उद्यमशीलता की भावना को जगाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रसंस्करण और पैकेजिंग के बारे में सीखा।
कैडेटों को पंखे और पैड प्रणाली वाले पॉली हाउस में हाइड्रोपोनिक्स से भी परिचित कराया गया, जहाँ पीएचडी छात्रों ने उपयुक्त बढ़ती परिस्थितियों के लिए आवश्यक तापमान विनियमन के बारे में उत्साहपूर्वक बताया। इसके अतिरिक्त, कृषि-व्यवसाय और कृषि-पर्यटन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया। इस यात्रा का उद्देश्य कैडेटों के बीच आधुनिक कृषि पद्धतियों और युवाओं को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान करने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।