जम्मू कश्मीर में चुनाव और राज्य का दर्जा चाहती है नेकां : रतन लाल

जम्मू कश्मीर में चुनाव और राज्य का दर्जा चाहती है नेकां : रतन लाल
WhatsApp Channel Join Now
जम्मू कश्मीर में चुनाव और राज्य का दर्जा चाहती है नेकां : रतन लाल


जम्मू, 2 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के अतिरिक्त महासचिव और पूर्व मंत्री अजय कुमार सढोत्रा ने प्रशासन पर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को दूर करने में उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। मंगलवार को यहां बिश्नाह के गांव लल्याणा में आयोजित नेकां कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह वास्तव में एक विडंबना है कि प्रशासन देश के समान विकास के बारे में बड़े-बड़े दावे कर रहा है, जबकि जमीनी स्थिति इसके विपरीत है। उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि वर्तमान शासन के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र विकास के मामले में पूरी तरह से उपेक्षित और अछूते रहे, जिसके परिणामस्वरूप इन क्षेत्रों की स्थिति काफी दयनीय है।

जम्मू के एनसी प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में पंचायत, यूएलबी और विधानसभा चुनाव कराने से कतरा रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधिवत निर्वाचित सरकार के अभाव में लोगों की परेशानियां कई गुना बढ़ गई हैं। यह कहते हुए कि केवल प्रतिनिधि सरकार ही लोगों की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझ सकती है और उनके मुद्दों का समाधान कर सकती है, उन्होंने मांग की कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं। उन्होंने आगे पार्टी कार्यकर्ताओं से नेशनल कॉन्फ्रेंस की सहज जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा ताकि लोगों को उस शासन से छुटकारा मिल सके जिसने उन्हें दुखों के अलावा कुछ नहीं दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story