नेकां ने सुरनकोट विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी शाहनवाज का समर्थन किया
जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी शाहनवाज का समर्थन किया है। मंगलवार को पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने अपने गठबंधन सहयोगी के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। गुप्ता ने चुनावों में अनुकूल परिणाम सुनिश्चित करने के लिए गठबंधन के भीतर एकजुट सहयोग के महत्व पर जोर दिया।
गुप्ता ने कहा, हमारी सीट-बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, सुरनकोट विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी को आवंटित की गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस चौधरी शाहनवाज का समर्थन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जो हमारे गठबंधन का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुप्ता ने एकीकृत प्रयास के महत्व पर जोर देते हुए एनसी पार्टी कैडर को सक्रिय रूप से चौधरी शाहनवाज का समर्थन करने और वोट देने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।