नेशनल कांफ्रेंस ने केरनी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल कांफ्रेंस ने केरनी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी


जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को शेर-ए-कश्मीर भवन जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम में दिवंगत रोहित केरनी पूर्व जिला अध्यक्ष जम्मू शहरी वाईएनसी को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जेकेएनसी के महासचिव और पूर्व मंत्री अजय सढोत्रा ​​ने अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोहित केरनी को श्रद्धांजलि दी।

सढोत्रा ​​ने पार्टी के प्रति केरनी की अटूट प्रतिबद्धता और जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण के प्रति उनके समर्पण को याद किया। उन्होंने केरनी की अनुकरणीय नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की और पार्टी की युवा शाखा को सक्रिय करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया, जिससे कई युवा दिमाग सक्रिय रूप से सार्वजनिक सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित हुए। उन्होंने कहा रोहित केरनी केवल एक नेता ही नहीं थे बल्कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए आशा की किरण थे। सामाजिक न्याय के प्रति उनका जुनून और युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने के उनके अथक प्रयासों ने हमारी पार्टी और समुदाय पर एक अमिट छाप छोड़ी है।

वहीं इस अवसर पर बोलते हुए प्रदीप बाली प्रांतीय सचिव जम्मू, विजय लोचन अध्यक्ष एससी सेल और राकेश सिंह राका उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र ने कहा रोहित केरनी के जाने से एक खालीपन पैदा हो गया है जिसे हम सभी गहराई से महसूस कर रहे हैं। लोकतंत्र के सिद्धांतों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व के प्रति उनके समावेशी दृष्टिकोण ने भविष्य के नेताओं के लिए अनुकरणीय मानदंड स्थापित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story