एनसी सांसद चौधरी रमजान ने अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत हॉल्ट की मांग की
श्रीनगर, 15 दिसंबर(हि.स.)। संसद सदस्य (राज्यसभा) और उच्च सदन में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता चौधरी मोहम्मद रमजान ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अनंतनाग रेलवे स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस के निर्धारित ठहराव के रूप में शामिल करने का आग्रह किया है।
12 दिसंबर, 2025 को लिखे अपने पत्र में रमज़ान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अनंतनाग दक्षिण कश्मीर का एक प्रमुख प्रशासनिक, वाणिज्यिक और पर्यटन केंद्र है और आसपास के जिलों की एक बड़ी आबादी की जरूरतों को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि जहां जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत सेवाओं की शुरूआत से रेल कनेक्टिविटी में काफी वृद्धि हुई है वहीं अनंतनाग में स्टॉपेज की कमी से कई यात्रियों को असुविधा हुई है जो दैनिक यात्रा के लिए स्टेशन पर निर्भर हैं।
अनंतनाग को दक्षिण कश्मीर का प्रवेश द्वार बताते हुए सांसद ने पर्यटन, बागवानी और व्यापार में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि अनंतनाग में रुकने से न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय आर्थिक गतिविधि मजबूत होगी।
रमज़ान, जो गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं, ने विनम्रतापूर्वक रेल मंत्री से लंबे समय से चली आ रही सार्वजनिक मांग पर विचार करने और अनंतनाग रेलवे स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए निर्धारित स्टॉप के रूप में मंजूरी देने का अनुरोध किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अनुरोध पर व्यापक जनहित में अनुकूल विचार किया जाएगा
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

