नेकां नेताओं ने सुनी जनता की समस्याएं

नेकां नेताओं ने सुनी जनता की समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
नेकां नेताओं ने सुनी जनता की समस्याएं


जम्मू, 7 जुलाई (हि.स.)। नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं ने रविवार को जम्मू उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एक बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान वहां मौजूद बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि पिछले दो सालों से उनकी पेंशन बंद है और कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है जिसके कारण उनका जीवन यापन बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि नशे की लत ने हमारे बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। पहले हमें मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी मिलता था। अब स्मार्ट मीटर लगने के बावजूद हमें निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है और बढ़े हुए बिजली बिल भेजे जा रहे हैं।

नेकां नेता अंकुश अबरोल और डॉ. विकास शर्मा ने जनता की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं को संबंधित प्राधिकरण के समक्ष उठाया जाएगा ताकि उनके मुद्दों का समाधान हो सके। अबरोल ने कहा कि पिछले 10 सालों से जम्मू-कश्मीर के लोग परेशान हैं, क्योंकि उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। आज लोगों का जीवन हर तरह से दयनीय हो गया है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीन लिया और उन्हें निर्वाचित सरकार से वंचित कर दिया और अब हम विभिन्न रूपों में भारी करों के अधीन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की कोई नहीं सुनता और उन्हें नौकरशाहों के अधीन कर दिया गया है।

अबरोल ने यह भी कहा कि समय बीतने के साथ बेरोजगारी का ग्राफ काफी बढ़ गया है और नीतिगत पक्षाघात और सरकारी व्यवस्था के हर ताने-बाने में गहरी जड़ें जमाए भ्रष्टाचार के कारण युवा हताशा और निराशा के कारण नशे की ओर जा रहे हैं। डॉ. विकास शर्मा ने भी बोलते हुए कहा कि नेशनल कांफ्रेंस को बहुमत मिलने पर ही आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story