नेकां नेताओं ने सीबीएसई के विद्यार्थियों को सम्मानित किया
जम्मू, 2 जून (हि.स.)। जेएंडके नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को माता की फोटो और चुनरी देकर सम्मानित किया गया, जिसमें 12वीं कक्षा में 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली आशिविका केरनी, 10वीं कक्षा में 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली वभे शर्मा और 12वीं कक्षा में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कृष्ण शर्मा शामिल थे।
इन होनहार विद्यार्थियों ने सीबीएसई स्ट्रीम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करके अपने स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस अवसर पर बोलते हुए जम्मू प्रांतीय संयुक्त सचिव अंकुश अबरोल ने कहा कि ऐसे बच्चे, जो देश का भविष्य हैं, उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, ताकि वे अपने भविष्य के करियर में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
जोनल सचिव एवं समन्वयक जम्मू जिला शहरी डॉ. विकास शर्मा ने भी होनहार विद्यार्थियों के लिए इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया, क्योंकि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए उतार-चढ़ाव का सामना करने में सक्षम होते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।