नेकां नेताओं का दावा केवल नेकां ही युवाओं और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा कर सकती है
जम्मू, 15 जुलाई (हि.स.)। जेकेएनसी के प्रांतीय संयुक्त सचिव अंकुश अबरोल ने जम्मू-कश्मीर के यूटी प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि उसने अपनी जनविरोधी नीतियों और निर्णयों से लोगों का जीवन दयनीय बना दिया है। युवाओं से बातचीत करते हुए अंकुश अबरोल ने कहा कि हम धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक समानता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अपील की कि वे आगे आएं और जम्मू-कश्मीर में परिवर्तन और निर्वाचित राजनीतिक व्यवस्था की बहाली के लिए आंदोलन शुरू करें जिसे विभिन्न बहानों से जम्मू-कश्मीर के लोगों से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें चरम पर होने के कारण महंगाई आसमान छू रही है। सभी छोटे और मध्यम व्यवसाय नष्ट हो गए हैं और कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था कहीं अटक गई है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में कोई नया निवेश नहीं हुआ है। अब वे नौकरशाही शासन से छुटकारा पाना चाहते हैं और लोकप्रिय रूप से चुनी गई सरकार का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नौकरशाही शासन लोकप्रिय रूप से चुनी गई सरकार का विकल्प नहीं है।
जोनल सचिव और समन्वयक जम्मू जिला (शहरी) डॉ. विकास शर्मा ने लोगों की आकांक्षाओं को संबोधित करने के लिए पूर्ण शक्तियों के साथ राज्य का दर्जा बहाल करने के संबंध में पार्टी के रुख को दोहराया। उन्होंने सरकार पर अच्छे दिन लाने के खोखले वादों के लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं अभी भी जनता की आवश्यकता के अनुसार पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।