नेकां नेता ने जम्मू में बिजली संकट का मुद्दा उठाया
जम्मू, 26 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार सढोत्रा ने जम्मू क्षेत्र में चल रहे उमस भरे और भीषण मानसून के दौरान अनियमित बिजली आपूर्ति और पेयजल की कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अनिर्धारित और लगातार बिजली कटौती एक आम बात हो गई है जिसके परिणामस्वरूप जम्मू शहर में पानी की आपूर्ति बाधित होती है। कभी-कभी और कई दिनों के बाद भी बहुत कम पानी की आपूर्ति होती है।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारियों से इतनी लापरवाही से नहीं बच सकते। असहनीय उमस और लगातार हो रही बारिश के बीच सरकार की बिजली आपूर्ति को प्रबंधित करने में असमर्थता लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन रही है। सढोत्रा ने गर्मी और उमस से बिगड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे बुजुर्गों और लोगों सहित लोगों की परेशानी का जिक्र किया। उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी के बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने बिजली विकास विभाग से स्मार्ट मीटर वाले क्षेत्रों में सौ फीसदी बिजली सुनिश्चित करने और अन्य जगहों पर आपूर्ति बेहतर करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ बिजली की भारी कमी और लगातार अनिर्धारित कटौती है वहीं दूसरी तरफ लोगों को स्मार्ट मीटर की आड़ में भारी बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार की गरीब विरोधी नीतियों ने गरीब लोगों के लिए नरक बना दिया है। उन्होंने सरकार से अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिजली संकट को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।