नेकां नेता ने किश्तवाड़ जिले में गोहत्या की निंदा की
जम्मू, 7 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के चिनाब घाटी क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता अजीत भगत ने किश्तवाड़ जिले के हलका पंचायत पोछल ए-2 में हाल ही में हुई गोहत्या की कड़ी निंदा की। भगत ने शांति और भाईचारा बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के अधिकांश लोग दूसरों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन कुछ विघटनकारी तत्व इस सद्भाव को नष्ट करना चाहते हैं।
अपने बयान में भगत ने किसी भी धर्म के खिलाफ धमकी भरे बयान देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का आग्रह किया, सुरक्षा एजेंसियों का सम्मान करने के महत्व पर प्रकाश डाला। भगत ने जोर देकर कहा कि गायों की सुरक्षा राष्ट्र की भलाई और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए अभिन्न अंग है।
भगत ने कहा कि भारत में गौहत्या और बूचड़खाने अभी भी जारी हैं और गौरक्षकों (गोरक्षकों) के सामने आने वाली चुनौतियाँ कम नहीं हुई हैं। गायों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि वे हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के लिए महत्वपूर्ण हैं। अगर हम धर्म, अपने राष्ट्र और गायों की रक्षा करते हैं, तो हमें सच्चा सुख मिलेगा। भगत ने सरकार से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने और गौहत्या को रोकने के उपायों को लागू करने की अपनी मांग दोहराई। उनका मानना है कि गायों की रक्षा करना न केवल एक धार्मिक कर्तव्य है बल्कि राष्ट्र की समृद्धि और आध्यात्मिक पूर्ति के लिए भी आवश्यक है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।