जम्मू कश्मीर विस चुनावों के बाद होगी नेकां की सरकार : रतनलाल

जम्मू कश्मीर विस चुनावों के बाद होगी नेकां की सरकार : रतनलाल
WhatsApp Channel Join Now
जम्मू कश्मीर विस चुनावों के बाद होगी नेकां की सरकार : रतनलाल


जम्मू, 16 जून (हि.स.)। राजनीतिक विवेक की कमी के कारण, अभद्र भाजपा नेतृत्व भारतीय राजनीति के स्तर को बुरी तरह से गिरा रहा है, क्योंकि विरोधियों के प्रति उनका अभद्र व्यवहार देश के भविष्य की एक निराशाजनक तस्वीर पेश करता है। यह बात जेकेएनसी जम्मू के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ भाजपा नेतृत्व द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा करते हुए मीडियाकर्मियों को जारी एक बयान में कही।

नेकां के दिग्गज नेता ने कहा कि भाजपा नेता द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में हार के बाद पार्टी की हताशा को दर्शाती है, क्योंकि रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भाजपा का वोट शेयर 46.2 प्रतिशत से घटकर 24.36 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेतृत्व द्वारा इस तरह के अनचाहे बयान हताशा के स्तर को दर्शाते हैं, क्योंकि जमीनी हकीकत केंद्र शासित प्रदेश में आगामी चुनावों में पार्टी की हार का संकेत दे रही है, क्योंकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 34 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की है और भाजपा ने अपने उम्मीदवार खड़े करने में हिम्मत न दिखाते हुए पहले ही 3 लोकसभा क्षेत्रों में हार मान ली थी। हार के करीब पहुंचने के साथ ही पार्टी के नेता अपने निराश मनोबल के साथ विपक्षी नेताओं को गाली दे रहे हैं, क्योंकि उनके पास आत्मसंतुष्टि के लिए कोई और विकल्प नहीं है।

वरिष्ठ एनसी नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजौरी-अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस की बड़ी बढ़त भाजपा के लिए बड़ी हताशा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का सफाया होना तय है क्योंकि लोकसभा चुनावों में चीजें बिल्कुल साफ हो चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story