एनसी सरकार को अपने गैर-प्रदर्शन के लिए जवाब देना होगा-विबोध
जम्मू, 4 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने शाहदरा शरीफ में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार की तीखी आलोचना की और कहा कि पहले वर्ष में इसके कार्यों ने लोगों को सशक्त बनाने के बजाय निराश किया है।
विबोध ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में जनता की धारणा गुमराह होने की गहरी भावना को दर्शाती है, क्योंकि एनसी के नेतृत्व वाली सरकार चुनाव अभियान के दौरान की गई सबसे आवश्यक प्रतिबद्धताओं को भी पूरा करने में विफल रही है।
उन्होंने दृढ़तापूर्वक कहा कि जनता से किये गये वादे सरकार की प्राथमिकता सूची से गायब हो गये हैं। विबोध ने कहा कि चाहे वह सस्ती बिजली हो, रोजगार सृजन हो या महिलाओं और युवाओं के लिए समर्थन - चुनाव के दौरान एनसी ने इतने आत्मविश्वास से जो भी वादा किया था वह अब जमीन पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि एनसी का विश्वासघात प्रस्तावित बिजली दरों में बढ़ोतरी से स्पष्ट है जो चुनाव के समय मुफ्त बिजली के वादे के ठीक बाद आया है। विबोध ने टिप्पणी की कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अभी भी युवा और दूरदर्शी जम्मू-कश्मीर की आशाओं और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि लोग खोखले वादों से आगे बढ़ चुके हैं और वंशवादी राजनीति के बजाय विकास और बड़े-बड़े दावों के बजाय प्रगतिशील शासन की उम्मीद करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

