पाकिस्तान के हाथों में खेल रहा एनसी-कांग्रेस गठबंधन: चुघ

WhatsApp Channel Join Now
पाकिस्तान के हाथों में खेल रहा एनसी-कांग्रेस गठबंधन: चुघ


जम्मू, 30 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को एनसी-कांग्रेस गठबंधन के दुर्भावनापूर्ण इरादों के प्रति आगाह किया। पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए चुघ ने कहा कि नया गठबंधन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को वापस लाएगा और लोग पत्थरों और गोलियों के दौर में वापस चले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के विजन ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को नई उम्मीद दी है। देश भर में बच्चे एक आशाजनक करियर की आकांक्षा रखने लगे हैं। लेकिन एनसी-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में आतंक और भय के दिनों को वापस लाएगा।

चुघ ने कहा कि अब्दुल्ला द्वारा जारी एनसी घोषणापत्र में पहले ही संकेत दिया गया है कि स्वायत्तता के लिए युद्ध फिर से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र एक राष्ट्र-विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए एक पूर्ण बयान है। 1990 की घटनाओं को संशोधित करने की खुली धमकियाँ दी गई हैं जिसके कारण 1.50 लाख से अधिक कश्मीरी पंडितों को आतंक के तहत पलायन करना पड़ा।

चुघ ने कहा कि कांग्रेस ने इस विभाजनकारी और विध्वंसकारी एजेंडे के साथ हाथ मिला लिया है क्योंकि उसे जम्मू-कश्मीर के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथों में खेल रहे एनसी-कांग्रेस गठबंधन का एकमात्र एजेंडा क्षेत्र के लोगों के विकास और समृद्धि के लिए मोदी द्वारा किए गए शानदार काम को बाधित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story