नेकां ने जेएमसी द्वारा बढ़ाई गई दरों और फीस को तुरंत वापस लेने की मांग की
जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)। जेकेएनसी के अतिरिक्त महासचिव और पूर्व मंत्री अजय कुमार सढोत्रा ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, और क्षेत्र की चुनौतियों, विशेषकर महिलाओं को सशक्त बनाने में एकमात्र व्यवहार्य समाधान के रूप में इसकी भूमिका पर जोर दिया। वरिष्ठ नेकां नेता जम्मू के शेर-ए-कश्मीर भवन में महिला विंग जिला जम्मू शहरी की कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे। बैठक की अध्यक्षता पिंकी खालसा जिला अध्यक्ष जम्मू शहरी महिला विंग ने की
पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार इन चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों के बीच महिलाओं की पीड़ा को कम करने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाने में विफल रही है। जीवन यापन की बढ़ती लागत और घरेलू प्रबंधन पर स्पष्ट प्रभाव के बावजूद, महिलाओं को अपने घर के प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रभावी नीतियों या राहत उपायों की उल्लेखनीय कमी रही है। उन्होंने कहा कि यह निष्क्रियता अपने नागरिकों, विशेषकर महिलाओं के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में बहुत कुछ बताती है जो अपने घरेलू बजट को संतुलित करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
जम्मू प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस हमेशा जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के उत्थान और उन्हें सशक्त बनाने वाली नीतियों और कार्यक्रमों की वकालत और कार्यान्वयन में सबसे आगे रही है। हमारी पार्टी महिलाओं की ताकत और क्षमता में विश्वास करती है, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उनकी आवाज़ सुनी जाए, उनके राजनीतिक अधिकारों की रक्षा की जाए और उनके योगदान को मान्यता दी जाए। वहीं बिमला लूथरा ने कहा कि आज महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में पूरी तरह से जागरूक करने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उचित और पर्याप्त कदम उठाने की सख्त जरूरत है ताकि वे इन अधिकारों के तहत अपने अधिकारों की मांग करने के लिए आगे आएं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।