सीयूजे में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) जागरूकता कार्यशाला

सीयूजे में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) जागरूकता कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
सीयूजे में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) जागरूकता कार्यशाला


जम्मू, 9 फ़रवरी (हि.स.)। प्रोफेसर संजीव जैन, माननीय कुलपति सीयूजे, के संरक्षण के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (उत्तरी क्षेत्र) द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में 63 से अधिक विभिन्न केंद्र और राज्य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी प्रतिष्ठानों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सुनील कुमार, सहायक निदेशक, बोट (एनआर), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना के उद्देश्यों, इसकी प्रभावशीलता के बारे में जानकारी दी।

सीयूजे के रजिस्ट्रार प्रो.यशवंत सिंह ने अपने संबोधन में उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू द्वारा पेश किए गए शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू उद्योगों द्वारा आवश्यक मांग और कौशल को पूरा करने के लिए काम कर रहा है।

विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए और प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के महत्व और उद्योगों को अपने संगठन में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों को प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को रेखांकित किया क्योंकि जम्मू और कश्मीर में सीमित शैक्षणिक संस्थान हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story