नटरंग 'गुलाब गाथा' के 50 शो रिकॉर्ड करेगा
जम्मू, 1 नवंबर (हि.स.)। नटरंग जम्मू पूरे जम्मू क्षेत्र में प्रशंसित फिल्म 'गुलाब गाथा' के रिकॉर्ड 50 शो आयोजित करने जा रहा है। यह खुलासा बुधवार को नटरंग के निदेशक बलवंत ठाकुर ने नटरंग स्टूडियो थिएटर जम्मू में एक प्रेस वार्ता में किया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा गुलाब सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से फिल्म की यह शो सीरीज शुरू की जा रही है। भारत की सबसे बड़ी रियासत के निर्माण के बारे में आम जनता और विशेष रूप से छात्र समुदाय को शिक्षित करने के उद्देश्य से ये शो दर्शकों के लिए निःशुल्क आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से स्थानीय इतिहास और संस्कृति को स्कूल या कॉलेज स्तर पर नहीं पढ़ाया जाता है और यह फिल्म इस बड़े अंतर को काफी हद तक भरने जा रही है। 50 शो श्रृंखला 2 नवंबर से गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन, उधमपुर में शुरू की जा रही है। यहां यह उल्लेख करना उचित है कि डॉ. करण सिंह ने बलवंत ठाकुर को डोगरा शासक के इतिहास पर इस पहली फिल्म को लिखने, निर्माण और निर्देशित करने के लिए प्रेरित किया, जिन्होंने भारत की बड़ी रियासत का निर्माण किया था। युवा पीढ़ी को अपने समृद्ध अतीत से अवगत कराने और उन्हें इस राज्य के निर्माण के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए, नटरंग ने महाराजा गुलाब सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की मदद से एक फिल्म बनाने की पहल की और अब इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।