नटरंग ने कला केंद्र जम्मू में 'विश्व कार्टूनिस्ट दिवस' का आयोजन किया
जम्मू, 5 मई (हि.स.)। नटरंग द्वारा रविवार को कला केंद्र, जम्मू में विश्व कार्टूनिस्ट दिवस मनाया गया जिसमें कार्टूनिस्ट चंद्र शेखर शामिल हुए। इस विशिष्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्टून वॉच के संपादक त्रयंबक शर्मा द्वारा किया गया। त्रयंबक शर्मा रायपुर (छत्तीसगढ़) से जम्मू में इस विश्व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। उनके साथ बीएसएफ के पूर्व आईजी सुनील मेहता भी शामिल हुए। इससे पहले कार्यक्रम के मेजबान नटरंग के निदेशक बलवंत ठाकुर ने बताया कि 5 मई को राष्ट्रीय कार्टूनिस्ट दिवस है, जो कार्टूनिस्टों और उनके काम का विश्वव्यापी उत्सव है।
नेशनल कार्टूनिस्ट सोसाइटी ने कार्टूनिंग उद्योग के लिए समर्थन को बढ़ावा देने और समाज पर उनके प्रभाव को पहचानने के लिए 1990 के दशक में तारीख की घोषणा की। जम्मू के गौरव चन्द्रशेखर, जिन्हें अपने रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से जम्मू को अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में लाने का श्रेय दिया जाता है, ने यह संभव बनाया कि शहर में इस कार्यक्रम के आयोजन से जम्मू को यह वैश्विक पहचान मिले। इस मनमोहक प्रदर्शनी में चन्द्रशेखर के रिकॉर्ड संख्या में 64 (चौसठ) व्यंग्यचित्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें डॉ. करण सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रख्यात फिल्म निर्माता और लेखक वेद राही, प्रसिद्ध चित्रकार सुमन गुप्ता, गायक जीतेन्द्र सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, जम्मू दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ. नसीब सिंह मन्हास और कई अन्य सहित जम्मू की प्रमुख हस्तियां शामिल थीं।
पिछले 30 वर्षों से कार्टून की दुनिया में अपना मुकाम हासिल करने वाले शेखर कार्टूनिस्ट को भारत और विदेशों में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों का आयोजन करने और उनमें भाग लेने का श्रेय प्राप्त है। यह पहली बार है कि जम्मू की विभिन्न प्रमुख हस्तियों को उनके कैरिकेचर के माध्यम से कार्टून में चित्रित किया गया है। चन्द्रशेखर की इस प्रदर्शनी के साथ क्षेत्र के विभिन्न अन्य हिस्सों की यात्रा करने की योजना है और वह चाहते हैं कि नागरिक समाज आगे आए और उनके प्रयासों का समर्थन करे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।