नटरंग ने जम्मू और कश्मीर के लोक नृत्यों पर कार्यशाला का आयोजन किया
जम्मू, 1 दिसंबर (हि.स.)। नटरंग ने सनी मुजू के निर्देशन में नटरंग स्टूडियो थिएटर में एक लोक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया। सनी मुजू अग्रणी नर्तक और कोरियोग्राफर में से एक हैं, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने का श्रेय प्राप्त है और उन्होंने लंदन और अन्य स्थानों पर सफलतापूर्वक अपना काम प्रस्तुत किया है।
नटरंग के संस्थापक निदेशक ने इस पूरी तरह से नई पहल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नटरंग पिछले बीस वर्षों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य आधारित कार्यक्रमों का निर्माण और प्रदर्शन कर रहा है। तथ्य यह है कि जम्मू और कश्मीर के सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय नृत्य कार्यक्रम नटरंग टीम द्वारा तैयार, कोरियोग्राफ और प्रस्तुत किए गए हैं। हाल ही में सबसे चर्चित विश्व स्तरीय कार्यक्रम 'कलर्स ऑफ जम्मू कश्मीर' था, जिसे नटरंग ने जी20 सम्मेलन श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित किया था।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के नाम पर किया जा रहा अधिकांश काम बॉलीवुड से प्रेरित है और क्षेत्रीय लोगों की जातीयता, स्वाद और शुद्धता गायब है। बलवंत ठाकुर ने निष्कर्ष निकाला कि हम यहां बड़े-बड़े दावे करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि कोरियोग्राफरों, नर्तकों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से उन संगठनों के समुदाय को संवेदनशील बनाने का एक ईमानदार प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें वास्तव में शैक्षणिक कार्य करने, शोध करने और नृत्य के इच्छुक युवा पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए बाध्य है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।