कठुआ में ’रन फॉर यूनिटी’ के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ में ’रन फॉर यूनिटी’ के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


कठुआ 29 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन कठुआ ने मंगलवार एक उत्साही “रन फॉर यूनिटी“ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने पटेल की विरासत का सम्मान करने और राष्ट्रीय एकता के महत्व को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिभागियों के एक बड़े वर्ग को एक साथ लाया।

रन फॉर यूनिटी को स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने टांगरी पैलेस, शहीदी चौक और मुखर्जी चौक से होते हुए रामलीला मैदान कठुआ में समापन किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डीडीसी कठुआ के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह, उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास, विधायक कठुआ डॉ. भारत भूषण, विधायक हीरानगर विजय कुमार और डीडीसी मढ़हीन करण अत्री शामिल थे। इस कार्यक्रम में जिला अधिकारियों, स्कूल और कॉलेज के छात्रों और विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों की भारी उपस्थिति देखी गई।

दौड़ शुरू होने से पहले डॉ. राकेश मिन्हास ने राष्ट्र के लिए मूलभूत मूल्य के रूप में एकता के महत्व को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई। डीडीसी के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह ने भी कठुआ के लोगों से भारत की उन्नति के लिए मिलकर काम करके पटेल की विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकता हमारे राष्ट्र का आधार है और यह जरूरी है कि हम अपने विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इस भावना को जारी रखें। डॉ. राकेश मिन्हास ने इस बात पर जोर दिया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के साथ चलने वाली रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य एकता की भावना का जश्न मनाते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सामूहिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने देश के विकास पथ को आगे बढ़ा रहे हैं तो अखंडता और एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सर्वोपरि है। आयोजन के महत्व पर विचार करते हुए कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने कहा कि एकता दौड़ राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक सार्थक तरीका है। उन्होंने युवाओं द्वारा प्रदर्शित उत्साह की सराहना की और सभी को सरदार पटेल द्वारा समर्थित मूल्यों को संरक्षित करने के लिए एकजुट रहने के लिए प्रोत्साहित किया। हीरानगर के विधायक विजय कुमार ने सरदार पटेल द्वारा स्थापित प्रेरक उदाहरण पर प्रकाश डाला और युवाओं से राष्ट्र को एकजुट करने के लिए उनके समर्पण से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अखंड भारत के लिए सभी गुटों को एक साथ लाने के सरदार पटेल के प्रयासों से हमें एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र का निर्माण जारी रखने के लिए प्रेरित होना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story