कठुआ कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
कठुआ, 13 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ के कोर्ट कॉम्प्लेक्स स्थित एडीआर सेंटर में जिला विधि सेवा प्राधिकरण कठुआ के अध्यक्ष (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कठुआ) जतिंदर सिंह जमवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।
लोक अदालत के सुचारू संचालन के लिए आठ बेंच गठित की गईं। पहली बेंच में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ जतिंदर सिंह जमवाल और अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ प्रवीण पंडोह, दूसरी बेंच में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कठुआ अजय शर्मा और विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ अमनदीप कौर, और तीसरी बेंच में जिला मुख्यालय स्थित जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट (टी) कठुआ पूनम गुप्ता और मुंसिफ जेएमआईसी कठुआ विरेन मगोत्रा शामिल थे। मुंसिफ/जेएमआईसी प्रशांत कुमार की चैथी पीठ बिलावर में, पांचवीं पीठ में मुंसिफ/जेएमआईसी लक्ष्य बदयाल और वकील नरेश गुप्ता हीरानगर में, छठी पीठ में मुंसिफ/जेएमआईसी कंगना गुप्ता शामिल हैं महानपुर में और 7वीं पीठ में मुंसिफध्जेएमआईसी शिवानी अत्री और वकील पीके बब्बर बनी में और आठवीं पीठ में मुंसिफध्जेएमआईसी भानु भसीम और वकील हरीश शर्मा बसोहली में शामिल रहे। कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में मामलों का सौहार्दपूर्ण निपटारा किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सफल समाधान हुए और 2,61,73,050 रुपये की महत्वपूर्ण राशि की वसूली हुई। यह पहल न्यायपालिका और विधि सेवा प्राधिकरण की वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र को बढ़ावा देने और जनता को समय पर न्याय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

